एजुकेशन डेस्क. भारतीय वायुसेना ने एयरमैन के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई ट्रेड में बैच 01/2021 के लिए की जाएंगी। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
जरूरी सूचनाएं
- जो अभ्यर्थी इंग्लिश, फिजिक्स और मैथ्स में पास होंगे, उनको ग्रुप ‘एक्स’में सफल माना जाएगा।
- इंग्लिश और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस (आरएजीए) में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप ‘वाई’ में सफल माना जाएगा।
- जबकि इन सभी विषयों में पास होने वाले अभ्यर्थी को दोनों ग्रुप में सफल माना जाएगा।
- ग्रुप ‘एक्स’के लिए केवल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक ही आवेदन के योग्य हैं।
- अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
परीक्षा केंद्र
अभ्यर्थी अपनी प्राथमिकता के अनुसार कोई भी तीन परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। इनमें अंबाला, नई दिल्ली, कानपुर, बैरकपुर (कोलकाता), जोधपुर, मुंबई, बेंगलुरु, ताम्ब्रम (चेन्नई), भुवनेश्वर, बिहटा (पटना), गुवाहाटी, सिकंदराबाद, कोच्चि और भोपाल शामिल है।
ट्रेनिंग
शुरुआती 20 साल के लिए नामांकन किया जाएगा। उम्मीदवारों को शुरुआत में ज्वाइंट बेसिक फेस ट्रेनिंग (जेबीपीटी) के लिए बेसिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बेलगांव (कर्नाटक) भेजा जाएगा। यहां ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ट्रेड दिए जाएंगे और फिर ट्रेड ट्रेनिंग दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा में बैंक चालान के माध्यम से भी शुल्क जमा किया जा सकता है।